द ब्लाट न्यूज़ अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के मौके पर दादीदादा फाउंडेशन ने “दादीदादा आरोग्य कार्ड” लॉन्च किया है। फाउंडेशन के अध्यक्ष मुनिशंकर ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि आरोग्य फाइनेंस लिमिटेड और दादीदादा फाउंडेशन ने मिलकर आरोग्य कार्ड लॉन्च किया है। इस कार्ड के माध्यम से ऐसे बुजुर्गों को लाभ पहुंचाना है जो पैसे के अभाव में दवा नहीं करवा पाते हैं।
आरोग्य फाइनेंस के सीईओ जोस पीटर ने कहा कि दादीदादा आरोग्य कार्ड धारकों को देश के विभिन्न हिस्सों में स्वास्थ्य जांच, सेवाओं में छूट के साथ आवश्यकता पड़ने पर किफायती दरों पर इलाज के लिए लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा। कार्ड से संबद्ध अस्पतालों में मुफ्त ब्याज दर पर बुजुर्गों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाएंगे।
दादीदादा आरोग्य कार्ड के सहयोगी ‘ध्वनि भारत’ की को-फाउंडर डॉ. शिवाली अग्रवाल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की आबादी में लगभग तीन करोड़ से अधिक लोग ऐसे हैं जिनको सुनने की समस्या है। लेकिन दुख की बात यह है कि वह इसे तब तक स्वीकार नहीं करते जब तक कि सुनना एकदम बंद न हो जाए। ध्वनि भारत, दादीदादा फाउंडेशन के साथ मिलकर बुजुर्गों में इस समस्या के समाधान के लिए कार्य करेगा।