कानपुर पहुंचे सीएम योगी, जाना घायलों का हाल…

Author:- Rishabh Tiwari

कानपुर। कानपुर के साढ़ कस्बे के गौशाला के पास घटित दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कानपुर पहुंचे।

उत्तर प्रदेश में शनिवार रात हुए दुर्घटना के बाद रविवार कानपुर स्थित पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों से उनका हालचाल जाना साथ ही सभी घायलों को समुचित उपचार की व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घाटमपुर इलाके के कुर्था गांव पहुंचे वहां उन्होंने हादसे में मरने वालों के परिजनों से मुलाकात की परिजनों से उन्होंने कहा मुझे बहुत दुख है आपके नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती है ध्यान रखें उनके पहुंचने से पहले एक गांव में 26 अर्थी उठ चुकी थी जिसमें 13 बच्चों के शव दफनाए जा रहे थे जबकि 13 की चिता जलाई के वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की एवं गंभीर घायलों को पचास हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

इनलोगो की हुई सड़क हादसे में मौत

मिथलेश पत्नी रामसजीवन, केशकली पत्नी देशराज, किरन पुत्री शिवनारायण, पारूल पुत्री रामाधर, अंजली पुत्री रामसजीवन, रामजानकी पत्नी छिद्दू, लीलावती पत्नी, रामदुलारे, गुड़ियां पत्नी संजय, तारा देवी पत्नी टिल्लू, अनिता देवी पत्नी वीरेन्द्र सिंह, सान्वी पुत्री कल्लू, शिवम पुत्र कल्लू, नेहा पुत्री सुंदरलाल, मनीषा पुत्री रामदुलारे, ऊषा पत्नी ब्रजलाल, गीता सिंह पत्नी शंकर सिंह, रोहित पुत्र राम दुलारे, रवी पुत्र शिवराम, जयदेवी पत्नी शिवराम, मायावती पत्नी रामबाबू, सुनीता पत्नी प्रहलाद, शिवानी पुत्री रामखिलावन, फूलमती पत्नी सियाराम, रानी पत्नी रामशंकर, राजू निषाद

ये लोग किए गए सस्पेंड

एडीजी भानु भास्कर ने साड़ थाना प्रभारी आनंद पांडेय समेत 4 PRV जवानों को लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया है। हादसे की मजिस्ट्रियल जांच होगी। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद भी ये लोग सही समय पर नहीं पहुंचे। लोगों ने प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि एंबुलेंस देरी से पहुंचीं। अगर समय पर पहुंचती तो कुछ लोगों की जान बच सकती थी।

Check Also

मीरजापुर से महाकुंभ के लिए 37 बसें, 300 अतिरिक्त बसों का आवागमन

मीरजापुर । प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मीरजापुर डिपो की …