कानपुर में बड़ा हादसा : ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 10 श्रद्धालुओं की मौत 30 घायल

Author :-  S.S.Tiwari


कानपुर,ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के कानपुर में साढ़ थाना क्षेत्र मैं ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के समय कोरथा गांव निवासी शृद्धालू ट्रैक्टर-ट्राली से फतेहपुर में चंद्रिका देवी देवी मंदिर दर्शन करके लौट रहे थे।

 

उस समय इस ट्रैक्टर ट्राली में 40 लोग सवार थे। वापस लौटते समय साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क किनारे तालाब में ट्राली पलटने से 10 की मौत की सूचना है।
जब एक श्रद्धालु से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई।

 

इससे उसमें बैठे श्रद्धालु में चीख-पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हो गए है। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है। बताया गया कि वापस लौटते समय साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क किनारे तालाब में ट्राली पलट गई। जबकि अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में 10 शव भीतरगांव सीएचसी पहुंचे हैं। 20 से 25 लोगों के मरने की सूचना है।

Edited by:-  Rishabh Tiwari

Check Also

मीरजापुर से महाकुंभ के लिए 37 बसें, 300 अतिरिक्त बसों का आवागमन

मीरजापुर । प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मीरजापुर डिपो की …