Author :- S.S.Tiwari
कानपुर,ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के कानपुर में साढ़ थाना क्षेत्र मैं ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के समय कोरथा गांव निवासी शृद्धालू ट्रैक्टर-ट्राली से फतेहपुर में चंद्रिका देवी देवी मंदिर दर्शन करके लौट रहे थे।
उस समय इस ट्रैक्टर ट्राली में 40 लोग सवार थे। वापस लौटते समय साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क किनारे तालाब में ट्राली पलटने से 10 की मौत की सूचना है।
जब एक श्रद्धालु से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई।
जनपद कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) October 1, 2022
जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
इससे उसमें बैठे श्रद्धालु में चीख-पुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हो गए है। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है। बताया गया कि वापस लौटते समय साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क किनारे तालाब में ट्राली पलट गई। जबकि अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में 10 शव भीतरगांव सीएचसी पहुंचे हैं। 20 से 25 लोगों के मरने की सूचना है।
Edited by:- Rishabh Tiwari