द ब्लाट न्यूज़ रघुवीर नगर इलाके में नशे की हालत में एक अधेड़ ने पड़ोसी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

पिता का शोर सुन बचाने पहुंची बेटी को भी नहीं छोड़ा और उस पर भी हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान परिजनों ने आरोपी को मौके पर दबोच लिया। राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने घायल गुरप्रीत सिंह के बयान पर केस दर्ज कर आरोपी सतविंदर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, दोनों परिवारों में मामूली बात को लेकर पुराना विवाद था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 45 वषीय गुरप्रीत सिंह अपने परिवार के साथ टीसी कैम्प रघुवीर नगर में रहता है और चूड़ियां बेचने का काम करता है। पुलिस को दिए अपने बयान में गुरप्रीत ने बताया कि 25 सितंबर की रात करीब 9.30 बजे वह घर में सो रहा था। इसी दौरान पड़ोसी सतविंदर ने घर के बाहर आकर गेट बजाना शुरू कर दिया। गेट पर शोर सुन जब वहां पहुंचे तो सतविंदर ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। पिता की आवाज सुनकर बेटी हरप्रीत कौर बचाने पहुंची तो आरोपी सतविंदर ने हरप्रीत पर भी हमला कर घायल कर दिया। इसी दौरान गुरप्रीत के बेटे और बाकि परिजन बाहर आ गए और उन्होंने आरोपी को दबोच लिया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल में गुरप्रीत की सर्जरी कर डॉक्टरों 25 टांके लगाए हैं, जबकि हरप्रीत को 5 से ज्यादा टांके आए हैं। दोनों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
The Blat Hindi News & Information Website