द ब्लाट न्यूज़ दिल्ली सरकार में जल्द ही 17,256 पदों पर स्थायी भर्ती हो सकती है। इसके लिए सेवा विभाग ने विभिन्न विभागों से उनके यहां खाली पड़े हुए पदों की जानकारी आगामी तीन माह के भीतर डीएसएसएसबी और यूपीएससी को मुहैया कराने के लिए कहा है। इनमें उन पदों को भी शामिल करने के लिए कहा गया है जो अगले छह माह में खाली होने वाले हैं।

सूत्रों के अनुसार दिल्ली सरकार में 17,256 ऐसे पद अभी खाली पड़े हुए हैं जिन पर सीधे भर्ती की जा सकती है। उपराज्यपाल के निर्देश पर सेवा विभाग द्वारा इन पदों पर नियुक्ति के लिए प्रयास शुरु किये गये हैं। विभाग ने आदेश जारी कर सभी विभागों को खाली पड़े हुए ऐसे पदों की जानकारी डीएसएसएसबी और यूपीएससी को उपलब्ध कराने को कहा है। इसके अलावा कहा गया है कि दिल्ली सरकार द्वारा अभी के समय में कई ऐसे पदों पर अस्थायी कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। समय अवधि खत्म होने पर उन्हें सेवा विस्तार दिया जाता है। कई एजेंसियों के माध्यम से भी ऐसे पदों के लिए अस्थायी कर्मचारियों को रखा गया है।
इस पर दिल्ली के मुख्य सचिव ने संज्ञान लेते हुए उन सभी पदों की जानकारी मुहैया कराने के लिए कहा है जिन पर ऐसे अस्थायी कर्मचारी तैनात हैं। उन्होंने इस जानकारी को मांगा है ताकि उन पदों पर अस्थायी कर्मचारियों को हटाकर उनकी जगह स्थायी कर्मचारियों को नियुक्ति किया जा सके। उन्होंने विभिन्न विभागों से 1 अक्तूबर 2022 तक संविदा और एड-हॉक पर काम करने वाले कर्मचारी और एजेंसी के माध्यम से रखे गये कर्मचारियों की जानकारी मुहैया कराने का निर्देश दिया है
The Blat Hindi News & Information Website