ड्रग तस्करी में बेटी-दामाद समेत पूरे परिवार को दबोचा

 

द ब्लाट न्यूज़ उत्तर पूर्वी जिले की पुलिस ने नंद नगरी से ड्रग तस्करी करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें मुख्य आरोपी महिला की बेटी-दामाद समेत पूरा परिवार शामिल है। पुलिस ने पकड़े गए मुख्य आरोपी 50 वर्षीय महिला, उसकी 32 वर्षीय बेटी, दामाद सोनू, बेटे आकाश व रोहन, रिश्तेदार सन्नी व आकाश का दोस्त विकास से 36.9 ग्राम हेरोइन बरामद किया है।

 

 

डीसीपी संजय कुमार सैन ने बताया कि जिले की नॉरकोटिक्स टीम को नंद नगरी में एक परिवार के सभी सदस्यों के ड्रग तस्करी करने की सूचना मिली। टीम ने वहां पहुंचकर एक महिला समेत छह संदिग्ध लोगों को रोककर तलाशी ली तो उनके पास से पैकेट में हेरोइन बरामद हुआ। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि मकान के अंदर एक महिला है, जिसने तस्करी के लिए उन्हें हेरोइन दी थी। पुलिस की टीम घर के अंदर पहुंची तो महिला के पास से भी पैकेट में हेरोइन मिला। पुलिस ने सातों को गिरफ्तार कर लिया। सभी के पास से 36.9 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि मुख्य आरोपी महिला नंद नगरी थाने की घोषित बदमाश है। उस पर 28 अपराधिक मामले दर्ज हैं।

 

 

Check Also

दिल्ली में एक्यूआई के स्तर में सुधार नहीं, आज भी ‘गंभीर’

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होता नहीं दिख रहा। …