द ब्लाट न्यूज़ इंदिरा गांधी क.रा.बी.निगम अस्पताल झिलमिल, दिल्ली में प्रयोगशाला सेवा विभाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन डॉ सत्येंद्र सिंघल, चिकित्सा अधीक्षक, इंदिरा गांधी क.रा.बी.निगम अस्पताल, झिलमिल ने किया। डॉ. संजीव कोचर, उप चिकित्सा अधीक्षक, डॉ राजीव रंजन, विशेषज्ञ और प्रभारी प्रयोगशाला सेवाएं, डॉ दीपक कुमार सिंह, विशेषज्ञ पैथोलॉजी, डॉ सुनील कुमार प्रभारी ब्लड बैंक लो.ना.जयप्रकाश अस्पताल, नई दिल्ली शिविर में उपस्थित रहे। यह रक्तदान शिविर ब्लड बैंक, लो.ना.जयप्रकाश अस्पताल, नई दिल्ली के सहभागिता से आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर पूरे दिन प्रात: 10.00 बजे से सांय 03.00 बजे तक आयोजित किया गया। स्वैच्छिक रक्तदाताओं से कुल 45 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान दाताओं को प्रमाण पत्र जारी किए गए।