द ब्लाट न्यूज़ देश के सात प्रमुख शहरों में इस साल जुलाई-सितंबर में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 88,234 इकाई हो गई।
संपत्ति सलाहकार एनारॉक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सलाहकार कंपनी ने सात प्रमुख शहरों- दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे के लिये तिमाही बिक्री आंकड़े जारी किये है।
आंकड़ों के अनुसार, 2022 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में घरों की बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 88,234 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 62,799 इकाई थी।
इन सात शहरों में नये घरों की पेशकश 45 प्रतिशत बढ़कर 93,490 इकाई हो गई, जो पहले 64,560 इकाई थी।
एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, ‘‘शीर्ष सात शहरों में तीसरी तिमाही के दौरान कई बाधाओं के बावजूद घरों की बिक्री और नई पेशकश दोनों की रफ्तार तेज रही।’’
उन्होंने कहा कि अग्रणी और सूचीबद्ध डेवलपर्स ने नई आपूर्ति में वृद्धि की है, जिससे आवास बिक्री मजबूत बनी रही।
पुरी ने आगामी त्योहारी तिमाही में भी घरों की बिक्री में तेजी कायम रहने की उम्मीद जताई।
उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री की गति को बनाए रखने के लिए डेवलपर्स ने कई तरह की आकर्षक पेशकश की हैं, जिन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री जुलाई-सितंबर तिमाही में 46 प्रतिशत बढ़कर 14,966 इकाई हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 10,220 इकाई थी।
एमएमआर में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 26,400 इकाई हो गई। वहीं बेंगलुरु में यह 48 प्रतिशत बढ़कर 12,690 इकाई हो गई।
इस दौरान पुणे में संपत्तियों की बिक्री भी 45 प्रतिशत बढ़कर 14,080 इकाई पर पहुंच गई।
इसी तरह हैदराबाद में आवास की बिक्री 73 प्रतिशत बढ़कर 11,650 इकाई और चेन्नई में बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 3,495 इकाई हो गई।
कोलकाता में इस दौरान आवासीय संपत्तियों की बिक्री में 54 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 4,953 इकाई पर पहुंच गई।