उड़ीसाः मछली प्रोसेसिंग युनिट में गैस रिसाव के कारण 25 मजदूरों की हालत गंभीर

 

द ब्लाट न्यूज़ बालेश्वर जिले के खंतापडा स्थित झिंगा मछली प्रोसेसिंग युनिट में अमोनिया गैस रिसाव के कारण 25 मजदूर की हालत गंभीर हो गई है।

 

 

इनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल खंतापडा स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में इनमें से कुछ मजदूरों को बालेश्वर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस हादसे में किसी की मौत से इनकार किया है। उनका कहना है कि अधिक सांसों में अमोनिया गैस भर जाने के कारण इन मजदूरों की हालत बिगड़ गई। पुलिस ने अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है।

 

 

Check Also

अनुशासित व समर्पित भाव से सामाजिक कार्यो के प्रति हों संकल्प बद्ध-प्रो0 अमित

प्रतापगढ़ :  सिटी स्थित पीबीपीजी कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के चार इकाइयों का सात …