द ब्लाट न्यूज़ महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 492 नये मामले सामने आए तथा तीन और मरीजों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों के साथ राज्य में कोरोना संकमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 81,20,520 हो गया है और इस बीमारी से मरने वालों संख्या 1,48,334 हो गयी है।
पिछले 24 घंटों में 562 मरीज स्वस्थ हुए, जिससे कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 79,68,736 हो गयी है। राज्य की रिकवरी दर 98.12 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है।
राज्य में अभी 3,429 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।
The Blat Hindi News & Information Website