द ब्लाट न्यूज़ उत्तराखंड के अंकिता भंडारी मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर यहां जंतर-मंतर पर बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया गया। साथ ही अंकिता को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च भी निकाला गया। नम आंखों से श्रद्धाजंलि भी दी गई।

आम आदमी पार्टी दिल्ली प्रदेश के उत्तराखंड प्रकोष्ठ के तत्वावधान में यह धरना आयोजित किया गया। धरने में शामिल लोग हाथों में काली पट्टी बांधकर पहुंचे थे। प्रदर्शनकारियों ने उत्तराखंड सरकार पर आरोपियों को शह देने का आरोप लगाया। धरने में शामिल होने के लिए पहुंचे सुनील नेगी ने बताया कि अपने घर की खराब आर्थिक हालत के चलते रोजगार के लिए घर से बाहर निकली थी उसको मार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या के बाद रिसॉर्ट को तोड़ दिया गया, जिससे कई सबूत नष्ट हो गए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी और एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए। केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में तेजी से हो और आरोपियों को फांसी की सजा मिले।
The Blat Hindi News & Information Website