विजय नायर को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा

द ब्लाट न्यूज़ अदालत ने बुधवार को आबकारी नीति में कथित अनियमितता के मामले गिरफ्तार कारोबारी विजय नायर को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। आप के संचार प्रमुख नायर को सीबीआई ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था।

 

 

राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल के समक्ष दोपहर करीब दो बजे सीबीआई ने नायर को पेश किया। सीबीआई ने पूछताछ के लिए सात दिन की हिरासत की मांग की। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद नायर को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। अदालत ने कहा कि मामले में आरोपी से पूछताछ के लिए हिरासत में भेजना जरूरी है। इससे पहले, सीबीआई ने अदालत को बताया कि इस घोटाले में उप मुख्यमंत्री सहित कई प्रभावशाली लोग शामिल हैं, ऐसे में आरोपी को हिरासत लेकर पूछताछ जरूरी है। दूसरी तरफ, आरोपी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रेबेका जॉन ने कहा कि उनके मुवक्किल ने जांच में सहयोग किया। लिहाजा उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जरूरत नहीं है।

 

वरिष्ठ अधिवक्ता जॉन ने अदालत को बताया कि फिलहाल वह मुवक्किल के लिए जमानत याचिका दाखिल नहीं कर रही, पूछताछ के लिए हिरासत में भेजने की सीबीआई की मांग का विरोध कर रही है। नायर ने अदालत से कहा कि मैंने किसी भी पैसे का लेन-देन नहीं किया है और न ही सरकार के किसी नीति में शामिल रहा है। नायर ने कहा कि वह सिर्फ पार्टी के संचार का कामकाज देखते थे।

 

कुछ डाटा रिकवर किया

 

मामले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारी ने कहा कि नायर से जब्त मोबाइल फोन का कुछ डाटा रिकवर कर लिया गया है। हालांकि अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने कुछ डाटा डिलीट कर दिया है।

 

 

 

 

Check Also

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने विधानसभा में पेश किया फीस नियंत्रण विधेयक, AAP ने लगाया ये आरोप

निजी स्कूलों में फीस को विनियमित करने वाले अपने विधेयक को ऐतिहासिक बताते हुए, दिल्ली …