द ब्लाट न्यूज़ अडाणी समूह के नियंत्रण वाली अंबुजा सीमेंट्स ने अपनी अनुषंगी एसीसी लिमिटेड में ऋण के लिए अपनी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी गिरवी रखी है।
अंबुजा सीमेंट्स ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कंपनी ने 26 सितंबर, 2022 को एसीसी लिमिटेड में अपने कुल 9.39 करोड़ शेयर गिरवी रखे हैं।
अडाणी समूह ने मॉरीशस की एसपीवी एंडेवर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (ईटीआईएल) के जरिये अंबुजा और एसीसी दोनों कंपनियों का अधिग्रहण किया है।
ईटीआईएल दरअसल एक्सेंट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (एक्सटीआईएल) के स्वामित्व वाली कंपनी है।
अडाणी समूह ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसने अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी में अपनी पूरी हिस्सेदारी 13 अरब डॉलर की गिरवी रख दी है। इससे पहले समूह ने दोनों कंपनियों के 6.5 अरब डॉलर के अधिग्रहण को पूरा किया था।