Kanpur Crime : छात्रा का अश्लील वीडियो बनाते पकड़ा गया आरोपी

Author:- S.S. Tiwari

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में भी चंडीगढ़ जैसा शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक निजी गर्ल्स हॉस्टल के वही के कर्मचारी ने छात्राओं के अश्लील वीडियो बना रहा था जिसे वहां की सिक्योरिटी के लिए रखा गया था। आरोप है कि कर्मचारी ने कई ऐसे वीडियो बना रखे हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसके मोबाइल की फॉरेंसिक जांच करवा रही है

मामला है उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर शहर का जहा थाना रावतपुर इलाके में एक गर्ल्स हॉस्टल में बाथरूम के दरवाजे में नीचे से टूटे हुए हिस्से में मोबाइल प्रवेश कराकर आरोपी नहाती हुई छात्रा के वीडियो बना रहा था। इतने में छात्रा की उसके मोबाइल पर नजर पड़ गई। उसने कर्मचारी ऋषि को रंगे हाथ पकड़ लिया। छात्रा ने शोर मचाया तो बाकी छात्राएं आ गईं। इन्होंने आरोपी का मोबाइल देखा तो उसमें कई अश्लील वीडियो देख छात्राएं भड़क गईं और हॉस्टल के बाहर बवाल कर दिया। सूचना पर आई पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। छात्राओं का आरोप है कि आरोपी ने कई छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाए हैं जो उसके मोबाइल में है। वही पुलिस ने मामले को साइबर एक्सपर्ट की मदद लेने की बात कही है।

रावतपुर थाना प्रभारी संजय शुक्ला का कहना है कि छात्राओं से प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपित हास्टल कर्मी ऋषि से पूछताछ की जा रही है। साइबर एक्सपर्ट से मोबाइल की जांच कराकर आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

वहीं एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी सर्वोदय नगर निवासी ऋषि करीब 8 साल से इस छात्रावास में काम कर रहा था। पुलिस के मुताबिक NEET की तैयारी करने वाली पीड़िता के आरोप के आधार पर आरोपी का फोन जब्त कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई होगी

Check Also

जानलेवा हमले का आरोपी फैजान मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगी

फिरोजाबाद । थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने मंगलवार की देर रात्रि में घर में घुसकर …