द ब्लाट न्यूज़ । वैश्विक कोष ब्लैकस्टोन ने एम्बैसी ऑफिस पार्क्स आरईआईटी (रीट) में अपनी हिस्सेदारी बेचकर करीब 32.5 करोड़ डॉलर (2,650 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
एम्बैसी ऑफिस पार्क्स रीट देश का पहला रियल एस्टेट निवेश न्यास (रीट) है। इसे पिछले साल रियल्टी कंपनी एम्बैसी ग्रुप और ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन द्वारा लगभग 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पेश किया गया था। रीट शेयर बाजार में भी सूचीबद्ध है।
सूत्रों के अनुसार, ब्लैकस्टोन ने रीट में 7.7 करोड़ शेयर को बड़े सौदे के जरिये 345 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचकर 32.5 करोड़ डॉलर (2,650 करोड़ रुपये) जुटाए है।
इस सौदे के बाद ब्लैकस्टोन की हिस्सेदारी 32 प्रतिशत से घटकर 24 प्रतिशत रह जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) और कोटक ने इस बड़े सौदे में शेयर खरीदे हैं। अन्य खरीदारों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एचडीएफसी लाइफ और कोटक म्यूचुअल फंड शामिल हैं।
वहीं, एम्बैसी ग्रुप की करीब 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ब्लैकस्टोन ने इस मामले पर फिलहाल टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। यह तीसरी बार है जब ब्लैकस्टोन ने एम्बैसी रीट से अपने निवेश को निकाला है।
The Blat Hindi News & Information Website