द ब्लाट न्यूज़ । अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर मंगलवार को नौ पैसे चढ़कर 81.58 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर पहुंच गयी। वैश्विक बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के ऊंचे स्तर से उतरने के बाद रुपये में मजबूती आई है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.45 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 81.30 प्रति डॉलर के उच्चतम और 81.64 के निचले स्तर तक गया। अंत में यह पिछले बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे चढ़कर 81.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
लगातार चार कारोबारी सत्र में गिरने के बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में अब मजबूती आई है। हालांकि, इस दौरान रुपये का मूल्य 193 पैसे प्रति डॉलर तक नीचे आ चुका है।
वहीं, सोमवार को रुपया 58 पैसे लुढ़ककर अबतक के सबसे निचले स्तर 81.67 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी मुद्रा और सर्राफा विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा, ‘‘सोमवार के सत्र में रिकॉर्ड निचले स्तर पर गिरने के बाद रुपया एक सीमित दायरे में बंद हुआ। कुछ रिपोर्ट बताती हैं कि भारत के प्रमुख सरकारी बॉन्ड इंडेक्स में शामिल होने का मामला अगले साल तक लटक सकता है।
घरेलू मोर्चे पर निवेशकों का ध्यान भारतीय रिजर्व बैंक की शुक्रवार की मौद्रिक नीति बैठक पर केंद्रित होगा।
सोमैया ने कहा, ‘‘केंद्रीय बैंक आक्रामक रुख बनाये रखते हुए ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि कर सकता है।’’
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.25 प्रतिशत गिरकर 113.81 पर आ गया।
वहीं, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.36 प्रतिशत बढ़कर 85.20 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई सेंसेक्स 37.70 अंक यानी 0.07 प्रतिशत टूटकर 57,107.52अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में 8.90 अंक की गिरावट आई।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 5,101.30 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।