झारखंड : खनन घोटाले में नाम आने के बाद ईडी रघुवर दास और हेमंत सोरेन को समन करे : सरयू राय

द ब्लाट न्यूज़ । निर्दलीय विधायक सरयू राय ने इस बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। इसके पहले वह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता तो कभी पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को हमेशा आड़े हाथों लिया। इस बार उनके निशाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं। सरयू राय ने मंगलवार को ट्विट करके हेमंत सोरेन पर खनन घोटाला करने का आरोप लगाया है।

सरयू राय का कहना है कि 1000 करोड़ के खनन घोटाले के आरोप पत्र में नाम आने के बाद ईडी ऱघुवर दास और हेमंत सोरेन को समन करे। पूछताछ करे। अवैध वसूली में प्रेम प्रकाश दोनों का एजेंट रहा है। कोर्ट में ईडी के आरोप पत्र के अनुसार 2015-19 के बीच 237 रैक और 2020-22 के बीच 117 रैक खनिज की बिना चालान ढुलाई हुई है। उल्लेखनीय है कि ईडी में पहले 100 करोड़ के खनन घोटाले की बात अपनी प्रेस विज्ञप्ति में की थी। लेकिन अब ईडी ने बढ़ाकर करीब 1000 करोड़ का घोटाला बताया है। रोज ही मीडिया में इसे लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं।

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …