चेन्नइयिन एफसी ने केरल के खिलाड़ी प्रशांत से करार किया

द ब्लाट न्यूज़ । इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम चेन्नइयिन एफसी ने केरल के प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी प्रशांत के. को 2022-23 सत्र के लिए टीम में शामिल करने की मंगलवार को घोषणा की।

 

 

कोझिकोड का 25 साल का यह खिलाड़ी इससे पहले पांच साल तक केरल ब्लास्टर्स एफसी टीम का हिस्सा था।

प्रशांत ने अपने पेशेवर करियर में अब तक 76 मैच खेले है। उन्होंने इस दौरान तीन गोल किये और तीन गोल करने में साथी खिलाड़ियों की मदद की।

उन्होंने 2017 में आई-लीग टीम चेन्नई सिटी के साथ पेशेवर करियर का आगाज किया और फिर केरल ब्लास्टर्स से जुड़े।

प्रशांत ने क्लब से जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ मैं इस क्लब का हिस्सा बनकर वास्तव में खुश और अभिभूत हूं। मैं यहां अपना 100 प्रतिशत देने आया हूं।’’

एआईएफएफ एलीट अकादमी में खेल के गुर सीखने वाले प्रशांत ने अंडर-17 और अंडर-20 स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

दो बार की चैम्पियन चेन्नइयिन एफसी आगामी सत्र में 10 अक्टूबर को कोलकाता में एटीके मोहन बागान के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेगी।

Check Also

IPL 2024: चेन्नई को लखनऊ ने आठ विकेट से जीता

लखनऊ। क्विंटन डिकॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) के बीच 134 रन की शतकीय …