द ब्लाट न्यूज़ । राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को रजत पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय हॉकी टीम के फॉरवर्ड गुरजंत सिंह का इरादा अब अगले साल होने वाले एफआईएच विश्व कप में अपनी छाप छोड़ने का है।
तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे गुरजंत ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मैं राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता टीम में था। ओलंपिक और राष्ट्रमंडल पदक जीतना बड़ी बात है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैने उन पहलुओं को गौर किया है जिन पर और मेहनत करने की जरूरत है। मैं अगले साल भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले विश्व कप में और अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।’’
भारत लगातार दूसरी बार विश्व कप की मेजबानी कर रहा है जो 13 से 29 जनवरी के बीच खेला जायेगा।
गुरजंत ने कहा,‘‘विश्व कप खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है और मुझे उम्मीद है कि मुझे घरेलू मैदान पर खेलने का मौका मिलेगा। ओडिशा में हॉकी को लेकर बहुत अच्छा माहौल रहता है और दर्शकों के समर्थन से हमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगी।’’