द ब्लाट न्यूज़ । आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न हॉकी के मैदान पर मनाने के लिये 40 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के अनूठे टूर्नामेंट का तीसरा चरण यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर आयोजित किया गया।
आर2एम क्रीडा और हॉकी प्रशंसकों के समूह ‘वन टीम वन ड्रीम’ ने इससे पहले दो चरण का आयोजन मुंबई और बेंगलुरू में किया था।

ओटीओडी के अध्यक्ष राजा नामधारी ने बताया, ‘‘इस टूर्नामेंट में दिल्ली की छह सर्वश्रेष्ठ स्थानीय टीमों ने भाग लिया जिन्हें दो पूल में बांटा गया था। इस मौके पर ओलंपियन असलम शेर खान, अशोक कुमार, गुरबख्श सिंह और हरबिदंर सिंह के अलावा द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त रोमियो जेम्स मौजूद थे।’’ दिल्ली चरण में यूनियन अकेडेमी क्लब विजेता रहा।
नामधारी ने बताया कि कुल सात कार्निवाल खेले जायेंगे और अगला चरण दिसंबर में ओडिशा या जम्मू कश्मीर में खेला जायेगा। इसके बाद मार्च में अमृतसर में होगा। हर चरण की विजेता टीमों के बीच फाइनल 2024 में खेला जायेगा।
The Blat Hindi News & Information Website