यश कुमार की फिल्म पहेली का फर्स्ट लुक रिलीज

द ब्लाट न्यूज़ । भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता यश कुमार की आने वाली फिल्म पहेली का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।

यश कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म पहेली का फर्स्ट लुक जारी किया है। फर्स्ट लुक में यश, दो शेड में दिख रहे हैं। एक मे वह ठेठ गवई अंदाज और दूसरे में शहरी लुक में हैं।

यश कुमार ने कहा, पहेली एक अनोखी फ़िल्म है। सस्पेंस थ्रिलर फिल्में भोजपुरी में कमतर देखने को मिलती हैं। दर्शको की उम्मीदें अब काफी बढ़ गयी हैं और यह फ़िल्म उनके उम्मीदों पर खरा उतरेगी। पहेली हमारी बेहतरीन फिल्मो में से एक होगी। पहेली के निर्माता कमल यादव एवं कपिल पांडे और निर्देशक शिवजीत कुमार हैं।

Check Also

Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने पति को लेकर किए बड़े खुलासे,

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा 2025 में बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी …