डीजीपी ने लगाई रोक, जारी किए नए आदेश…

लखनऊ, द ब्लाट। उत्तर प्रदेश के डीजीपी डॉ देवेंद्र सिंह चौहान ने त्योहारों को देखते हुए पुलिसकर्मियों के लिए एक नया आदेश जारी कर दिया है जिसके चलते इस आदेश पर जल्दी अमल करने के लिए सभी जिले के व मंडल के आला अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है।

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने त्योहारों को देखते हुए अपने नए आदेश में पुलिसकर्मियों के छुट्टियों पर रोक लगा दी है जिसके आदेश सीधे डीजीपी मुख्यालय ने जारी कर दिया है डीजीपी डॉ देवेंद्र सिंह चौहान की ओर से सभी डीजी,एडीजी ,पुलिस आयुक्त, जिला पुलिस अधीक्षक, एसएसपी रेलवे समेत सभी पीएसी की कंपनियों के कमांडेंट जोन और रेंज के अफसरों को एक साथ पत्र भेजा है पत्र में कहा गया है कि जिला प्रशासन व मंडल प्रशासन आने वाले त्यौहारों दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर तत्काल प्रभाव से 31 अक्टूबर तक रोक लगाई जाती है विशेष परिस्थिति में ही छुट्टियां स्वीकृत की जाएंगी।

Edited by :- Rishabh Tiwari

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …