कानपुर पुलिस ने रेस्टोरेन्ट की आड़ में चल रहे हुक्का बार में मारा छापा, आरोपी गिरफ्तार

•थाना स्वरूपनगर पुलिस ने की बड़ी कारवाई

 •हुक्का के फ्लेवर व अन्य सामान बरामद

•चार आरोपियों को पुलिस ने दबोच भेजा जेल

कानपुर। स्वरूप नगर क्षेत्र में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे दो हुक्काबार पर थाना स्वरूपनगर पुलिस ने छापामार काफी मात्रा में हुक्क के फ्लेवर व अन्य सामान भी बरामद हुआ। स्वरूप नगर स्थित दा सेन्ट्रल कोटयाड़ और सुरुर रेस्टोरेन्ट में हुई पुलिस कारवाई से वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने दोनों रेस्टोरेन्ट पर कारवाई करके चार लोगों को दबोचा और जेल भेज दिया।पहली कारवाई दा सेन्ट्रल कोटयाड़ रेस्टोरेंट में की गई। कारवाई के दौरान कैफे के अन्दर मैनेजर अंकुर सिह पुत्र स्व. हरीदेव सिह उम्र करीब 29 वर्ष निवासी श्रीनगर शुक्लागंज थाना गंगाघाट जिला उन्नाव मिला। दो वेटर जिनकी पहचान कपिल वर्मा पुत्र विजय वर्मा उर्म करीब 24 वर्ष निवासी 198 साहबनगर थाना कल्याणपुर और तुषार सिह चौहान पुत्र स्व हरीश चन्द्र चौहान
उम्म्र करीब 26 वर्ष निवासी 06/26 नगर महापालिका कालोनी दादानगर थाना गोविन्दनगर कानपुर के रूप में हुई।
पुलिस कार्यवाही के दौरान अन्य कुछ व्यक्तियों के साथ एक नाबालिक बच्चा भी हुक्का का सेवन कर रहा था। हुक्का चलाने का लाइसेन्स माँगा गया तो वह भी नहीं दिखा पाए। मौके से चार हूक्का, चार पाईप बारा बन्द तम्बाकू फ्लेवर पैकेट, पांच खुले तम्बाकू फ्लेवर पैकेट को मौके पर बरामद किये गये।

पुलिस ने सभी के खिलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर सिगरेट
व अन्य तम्बाकू उत्पादन (विज्ञापन पूर्ति केंद्र व व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन प्रायम और वितरण का विनयन के तेहट किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) में मुकदमा दर्ज किया। वहीं जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

वहीं दूसरी कारवाई रेडियंस टावर के सामने सुरूर रेस्टोरेन्ट में हुई। कैफे के अन्दर कैफे मालिक सागर सिंह चौहान पुत्र रविन्द्र सिंह चौहान निवासी 8/150 आर्य नगर थाना स्वरुप नगर उम्र करीब 28 वर्ष मौजूद मिला एवं कैफ मे हुक्का चल रहा था। जिसमें अन्य कुछ व्यक्तियों के साथ दो नाबालिक बच्चे भी हुक्का का सेवन कर रहे थे। इनके पास भी हुक्का चलाने का लाइसेन्स नहीं मिला मौक से 10 हूक्का 10 पाईप 14 बन्द तम्बाकू फ्लेवर पैकेट 08 खुले तम्बाकू फ्लेवर पैकेट को मौके पर बरामद किये गये। पुलिस ने मामले में मुक़दमा दर्ज कर आरोपीयों को हिरासत में लिया।

Edited by :- Akanksha Tiwari

Check Also

दूसरे चरण में 8 लोकसभा सीटों के लिए 26 अप्रैल को होगा मतदान

लोकसभा चुनाव 2024: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के प्रचार का शोर बुधवार शाम से …