उत्तर प्रदेश के गालीबाज दारोगा का वीडियो वायरल…

अमरोहा,द ब्लाट। उत्तर प्रदेश में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक गालीबाज दारोगा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दारोगा कृपाल सिंह महिला सिपाही के पति को जमकर गाली देते हुए पीटता दिखाई दे रहा है. दारोगा को वर्दी का रौब इतना चढ़ा कि महिला सिपाही के पति को स्टाफ का हवाला देने के बाद भी दारोगा कृपाल सिंह जमकर लगातार थप्पड़ जड़ता रहा और भद्दी-भद्दी गालियां देता रहा।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने निलंबन की कार्रवाई की है. दरअसल, यह पूरा मामला अमरोहा के अतरासी चौराहा का है जहां दरोगा थाना नोगावा सादात में तैनात है. अमरोहा में किसी काम से रविवार को आ रहा दरोगा कृपाल सिंह एक ठेले पर खड़ा हो गया. वहां पर महिला सिपाही का पति ठेले पर खड़ा था किसी बात को लेकर उन दोनों में कहासुनी हो गई.

महिला सिपाही के पति ने 112 पुलिस को सूचना दे दी, लेकिन वर्दी के रौब गालीबाज दरोगा कृपाल सिंह ने पुलिस कर्मियों के सामने ही गाली देते हुए थप्पड़ बरसा दिए और महिला सिपाही के पीड़ित पति को थाने पहुंचा दिया. जिसके बाद गालीबाज दरोगा की करतूत मोबाइल में कैद हो गई. आरोपी दरोगा को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने निलंबन की कार्रवाई की है.

Edited by :- Rishabh Tiwari

Check Also

योगी का कड़ा संदेश: त्योहारों में शांति भंग करने वालों की जगह सिर्फ जेल में होगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को चेतावनी दी कि त्योहारों के जश्न …