आगरा । लखनऊ में रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआइ की एंटी करप्शन विंग ने सोमवार को विजय नगर स्थित भाजपा नेता के घर छापा मारा। भाजपा नेता पूर्व में सपा सरकार में रसूखदार पद पर रह चुके हैं। उसी समय रिवर फ्रंट में पत्थर का काम कराने में गड़बड़ी करने की आशंका है। आवास का गेट बंद करके सीबीआइ की टीम सुबह से जांच में जुटी है। सपा सरकार में महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक गोमती रिवर फ्रंट में हुए घोटाले में सोमवार को सीबीआइ ने एफआइआर दर्ज कर ली। इसके बाद राजस्थान, पश्चिम बंगाल और उप्र के कई जिलों में सीबीआइ की टीम ने छापामारी की। आगरा में विजय नगर कालोनी स्थित भाजपा नेता के आवास पर सीबीआइ की टीम ने सोमवार सुबह छापा मारा। सूत्रों के अनुसार, भाजपा नेता की अनुपमा ट्रेडिंग कंपनी है। वह पूर्व में सपा सरकार में रसूखदार पद पर थे। उनकी फर्म ने भी रिवर फ्रंट में पत्थर लगवाने का काम किया था। इस घोटाले में शामिल होने की आशंका पर सीबीआइ ने उनके घर में छापा मारा है। सुबह से ही सीबीआइ की टीम भाजपा के आवास का गेट बंद कर अंदर जांच कर रही है। अभी अधिकारिक रूप इस मामले में किसी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
यह है रिवर फ्रंट घोटाला
प्रोजेक्ट में मनमाने तरीके से खर्च दिखाकर सरकारी धन का बंदरबांट किया गया। प्रोजेक्ट 1513 करोड़ रुपये का था। इसमें से 1437 करोड़ रुपये खर्च होने के बाद भी 60 फीसद काम नहीं हो पाया है। इस मामले में कई नेताओं से भी पूछताछ हुई है।

The Blat Hindi News & Information Website