द ब्लाट न्यूज़ मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में सोन नदी में बृहस्पतिवार को एक नाव के पलट जाने से 20 से अधिक छात्र तैरकर सुरक्षित निकल गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अनूपपुर के अनुमंडल दंडाधिकारी कमलेश पुरी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर चचाई इलाके में सुबह साढ़े दस बजे हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘नाव में सवार सभी 24 छात्र नदी में कूद गए और तैरकर सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। नाव पलटने के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के समय छात्र अपने स्कूल जा रहे थे।’’
ग्रामीणों के अनुसार बकेली, पोंडी, कोदयली, खाड़ा और मानपुर सहित अन्य गांव के छात्र पुल की कमी के कारण नदी के दूसरी तरफ स्कूल जाने के लिए नाव का उपयोग करते हैं।
उन्होंने दावा किया कि नदी पर पुलिस पिछले सात सालों से बन रहा है।
The Blat Hindi News & Information Website