मप्र में नाव पलटी, स्कूल जाने वाले छात्रों ने तैरकर अपनी जान बचाई सुरक्षित तैरकर निकले

 

 

द ब्लाट न्यूज़ मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में सोन नदी में बृहस्पतिवार को एक नाव के पलट जाने से 20 से अधिक छात्र तैरकर सुरक्षित निकल गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

 

अनूपपुर के अनुमंडल दंडाधिकारी कमलेश पुरी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर चचाई इलाके में सुबह साढ़े दस बजे हुई।

 

उन्होंने कहा, ‘‘नाव में सवार सभी 24 छात्र नदी में कूद गए और तैरकर सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। नाव पलटने के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के समय छात्र अपने स्कूल जा रहे थे।’’

 

ग्रामीणों के अनुसार बकेली, पोंडी, कोदयली, खाड़ा और मानपुर सहित अन्य गांव के छात्र पुल की कमी के कारण नदी के दूसरी तरफ स्कूल जाने के लिए नाव का उपयोग करते हैं।

 

उन्होंने दावा किया कि नदी पर पुलिस पिछले सात सालों से बन रहा है।

 

 

 

Check Also

भाजपा आज भारत रत्न अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी

भोपाल । भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी …