जोधपुर । राजस्थान के जोधपुर जिले के डांगियावास क्षेत्र में बोलेरो के ट्रेलर से टकरा जाने पर पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार रविवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे ब्यावर के ये लोग अपने घर जा रहे थे कि सत्रह मील के पास सड़क पर चल रहे निर्माण के कारण एक तरफ का यातायात बंद था और बोलेरो जब एक वाहन को ओवर टेक करके आगे निकल रही थी कि वह सामनेे से आ रहे ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दो ने बाद में दम तोड़ दिया। हादसा इतना जोरदार था कि बोलेरो में बैठे लोग बुरी तरह फंस गये, जिन्हें बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया।
मृतकों में ब्यावर के धर्मेन्द्र सिंह, मनोहर सिंह, नरेन्द्र सिंह, गोपाल सिंह एवं राजेन्द्र सिंह शामिल हैं जबिक घायल चंदन सिंह एवं सिकंदर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
The Blat Hindi News & Information Website