युवक की हत्या के मामले में अपराध शाखा ने आरोपित को किया गिरफ्तार

 

द ब्लाट न्यूज़ । ज्योति नगर इलाके में 15 जुलाई को जावेद नामक युवक की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान नदीम उर्फ शेर खान (32) के रूप में हुई है। आरोपितों ने 50 हजार रुपये की रंगदारी न देने पर जावेद की हत्या कर दी थी। स्थानीय पुलिस ने 21 जुलाई को ही मामले में शाहबाज उर्फ छोटे और नदीम के भाई उवेद को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपित नदीम लगातार फरार चल रहा था। पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। आरोपित नदीम ज्योति नगर थाने का घोषित बदमाश है।

 

 

अपराध शाखा के डीसीपी अमित गोयल ने मंगलवार को बताया कि उनकी टीम ने एक सूचना के बाद आरोपित नदीम को 16 सितंबर को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। वह लगातार पिछले दो माह से फरार चल रहा था। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि जावेद के पिता अब्दुल ने अपने मकान का सौदा किया था।

इसके लिए परिवार ने पार्टी से बयाना लिया था। यह बात एरिया के बदमाश नदीम और उसके भाई उवेद को पता चली तो दोनों ने अब्दुल से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी। जावेद ने रुपये देने से मना कर दिया। बाद पर नदीम ने जावेद को देख लेने की धमकी दी थी। 15 जुलाई की रात को आरोपी नदीम, उवेद और शाहबाज नामक आरोपितों ने जावेद पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में जावेद बुरी तरहर जख्मी हो गया। 18 जुलाई की शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाद में स्थानीय पुलिस ने 21 जुलाई को शाहबाज और उवेद को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन आरोपित नदीम लगातार फरार चल रहा था। पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

 

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …