द ब्लाट न्यूज़ । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि भारतीय जानता पार्टी ने आज फिर अपनी बौखलाहट का परिचय दिया। क्योंकि गुजरात में भाजपा अपनी हार की आहट सुन रही है। भाजपा पार्टी किसी काम की नहीं है। सारी एजेंसियां और सारी ताकत भाजपा के पास है। सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स, पुलिस भाजपा के पास है।

इसके बावजूद रोजाना प्रेस वार्ता बुलाकर वक्त बर्बाद करते हैं और केवल नौटंकी करते हैं। सभी एजेंसियां तुम्हारे पास होते हुए भी गिरफ्तार क्यों नहीं करते हो? अगर कुछ गड़बड़ है तो गिरफ्तार किया जाना चाहिए। गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे हो? फोटो का प्रिंटआउट लेकर कहते हैं कि यहां फोटो मिली तो यह गुनहगार हैं। कोई फोटो लेकर आ जाओगे और फिर कहोगे कि इससे सब कुछ साफ हो जाएगा। यहां तक की ये लोग गिरफ़्तार तक नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सारी ताकत होने के बावजूद ये लोग जेल नहीं भेज पा रहे हैं। हमारे गांव में इसे गाल बजाना कहते हैं। जब आपके हिसाब से सारे सबूत हैं तो जेल भेज दो। लेकिन जेल नहीं भेजेंगे बल्कि मीडिया में उनकी फोटो दिखायेंगे। हम भी मोदी जी के साथ दूसरे लोगों की फोटो दिखाते हैं।
विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि आखिर जेल न भेजने का कारण क्या है? इसका कारण सिर्फ़ एक है कि सारे आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैं। इनके आरोपों और दावों में थोड़ी सी भी सच्चाई होती तो ये गिरफ्तार करते, न कि मीडिया में फ़ोटो दिखाकर नौटंकी करते।
उन्होंने कहा कि वह भाजपा के नेताओं से कहना चाहता हूं कि दुनिया की सारी ताकत तुम्हारे पास है। सीबीआई भी तुम्हारे पास है। अगर तुम्हारे दावों में थोड़ा भी सच हैं और कुछ गड़बड़ हुई है तो नौटंकी करना बंद करो और गिरफ़्तार करके जेल भेजो। वरना देश और दिल्ली के लोग मान चुके है कि तुम्हारे आरोप झूठे है।
The Blat Hindi News & Information Website