द ब्लाट न्यूज़ डीयू में शैक्षिक सत्र 2022-23 में छात्रों के प्रवेश संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए छात्र संगठन सीवाईएसएस व दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (डीटीए) ने हेल्पलाइन शुरू की है।
आप के छात्र संगठन सीवीएसएस दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष चंद्रमणि देव ने बताया है कि छात्रों को दाखिला संबंधी होने वाली समस्याओं को इन नम्बरों पर व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायतें भेज सकते हैं। इसके अलावा छात्र दिल्ली डॉट सीवाईएसएस डॉट 09@जीमेल डॉट कॉम पर ईमेल भी कर सकते हैं। डीटीए के अध्यक्ष डॉ. हंसराज सुमन का कहना है कि छात्र घर बैठे ही दाखिला संबंधी अपनी औपचारिकताएं पूरी करें। घर में सुरक्षित रहकर अपना प्रवेश संबंधी फॉर्म भरे, फॉर्म भरते समय किसी तरह की कोई दिक्कतें आती है तो वे दिए गए फोन नम्बरों पर ह्वाट्सएप के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि दाखिले के दौरान किसी सर्टिफिकेट के ना होने, एससी,एसटी,ओबीसी के जाति प्रमाण पत्र या किसी तरह की त्रुटि होने पर छात्रों के सामने यदि दिक्कतें आती है तो पहले कॉलेज,विश्वविद्यालय से संपर्क करें और यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो वे दिए गए नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं।