द ब्लाट न्यूज़ । करोलबाग में लालबत्ती और पटेल नगर में डीटीसी की दो बस खराब होने से मध्य दिल्ली के कई इलाके दो घंटे से ज्यादा समय तक जाम से जूझते रहे। इस दौरान हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से खराब दो बसों को हटवाया। साथ ही लालबत्ती वाली जगह पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर 12 बजे पूसा रोड से झंडेवालान जाते समय करोलबाग मेट्रो स्टेशन के आगे लगी लालबत्ती अचानक खराब हो गई। इसके कारण पूसा रोड होते हुए पटेल नगर तक जाम लग गया। यह जाम पूसा रोड गोल चक्कर के पास तक पहुंच गया। गोलचक्कर पर जाम लगने से राजेंद्र नगर, झंडेवालान, पंचकुईयां रोड, पहाड़गंज समेत आसपास के इलाकों में भी जाम की स्थिति बन गई। कुछ ही देर बाद डीटीसी की दो बस पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के पास खराब हो गईं। इससे स्थिति और अधिक खराब हो गई। जाम के कारण लगभग तीन किलोमीटर का सफर करने में लोगों को 45 से 50 मिनट तक का समय लगा।
क्रेन से हटवाईं बस : ट्रैफिक पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जाम की जानकारी मिलते ही इससे निपटने के बंदोबस्त किए गए। एक तरफ खराब लालबत्ती वाली जगह पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात कर जाम खत्म कराने की कोशिश की गई तो दूसरी तरफ क्रेन की मदद से खराब बसों को सड़क के किनारे लगवाकर रास्ता साफ किया गया। हालांकि इसके बावजूद दो घंटे तक लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। दोपहर 2 बजे के बाद हालात सामान्य होने लगे और तीन बजे तक ट्रैफिक जाम की समस्या पूरी तरह से खत्म हुई।
इन इलाकों में हुई अधिक दिक्कत
करोलबाग, पटेल नगर, पूसा रोड, राजेंद्र नगर, झंडेवालान, पंचकुईयां रोड, पहाड़गंज