सीयूईटी से जामिया और जेएनयू में दाखिला जल्द

 

द ब्लाट न्यूज़ । जामिया मिल्लिया इस्लामिया और जेएनयू में भी जल्द ही केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के आधार पर स्नातक में दाखिला देंगे। डीयू की 70 हजार सीटों पर इस बार सीयूईटी के माध्यम से दाखिला हो रहा है।

 

जामिया के रजिस्ट्रार नाजिम हुसैन जाफरी ने बताया, हमने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से सीयूईटी अंकों को लेकर जानकारी मांगी है, जैसे ही हमें जानकारी मिलेगी तो हम दाखिला शुरू कर देंगे। इस बार दस पाठ्यक्रम में दाखिला दिया जाएगा। अगले वर्ष जामिया क्या सीयूईटी के तहत प्रवेश परीक्षा में अपने कुछ और विषय शामिल करेगा, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह नीतिगत निर्णय है इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

सीयूईटी के आधार पर जामिया बीए ऑनर्स हिंदी, बीए ऑनर्स संस्कृत, बीए हॉनर्स फ्रेंच एंड फ्रैंकोफोन स्टडीज, बीए ऑनर्स स्पेनिश एंड लैटिन अमेरिकन स्टडीज, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, बीए ऑनर्स हिस्ट्री, बीएससी इन बायोटेक्नोलॉजी, बैचलर ने वोकेशनल (सोलर एनर्जी), बीएससी ऑनर्स फिजिक्स और बीए ऑनर्स तुर्किश लैंग्वेज एंड लिटरेचर में दाखिला देगा। जेएनयू के एक अधिकारी का कहना है कि दाखिला संबंधी प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

 

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …