द ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने मंगलवार को आर्ट फैकल्टी के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें कई कॉलेजों के कर्मचारी भी शामिल थे।

पिछले कई दिनों से आर्ट फैकल्टी के बाहर धरना पर बैठे कर्मचारियों ने गेट संख्या 4 से गेट संख्या 1 तक मार्च निकाला। कर्मचारी नेता देवेंद्र शर्मा का कहना है कि डीयू प्रशासन हमारी मांगों को लेकर संवेदनशील नहीं है। हमारी मुख्य मांगे वर्षों से अनुकंपा के आधार पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को नियमित करवाना तथा दिल्ली सरकार द्वारा पूर्ण रूप से वित्त पोषित 12 कॉलेजों के कर्मचारियों को समय पर वेतन तथा अन्य भत्ते दिलवाना है। यूसीएमएस तथा पटेल चेस्ट में कार्यरत कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के हिसाब वेतन देने तथा ग्रप डी सुपरवाइजर के पदों को बहाल करना है।
The Blat Hindi News & Information Website