एटीएम तोड़ चोरी करने वाला मेवाती गैंग पकड़ा

 

द ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सुनसान इलाकों में एटीएम तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें गैंग का सरगना भी शामिल है। इस गिरोह पर 33 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 25 एटीएम तोड़ने के हैं। आरोपी एटीएम तोड़कर अब तक सवा दो करोड़ रुपये की रकम चोरी कर चुके हैं।

 

डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि एसीपी अतर सिंह की टीम एटीएम तोड़ने में लिप्त मेवाती गिरोह की धर-पकड़ में जुटी हुई थी। इस दौरान टीम को मुस्तकीम के गिरोह के बारे में सूचना मिली, जिस पर एटीएम तोड़ने के 25 मामले दर्ज हैं। मुस्तकीम तीन साल से फरार था और आठ मामलों में भगोड़ा घोषित था। पता चला कि मुस्तकीम अपने साथियों के साथ 17 सितंबर को हरिनगर में आने वाला है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मुस्तकीम को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार दो अन्य आरोपियों की पहचान समा खान और मोहम्मद हसीन के तौर पर हुई। इनके कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए। इन्होंने दिल्ली-एनसीआर के अलावा राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और असम में एटीएम तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

 

Check Also

दिल्ली में एक्यूआई के स्तर में सुधार नहीं, आज भी ‘गंभीर’

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होता नहीं दिख रहा। …