द ब्लाट न्यूज़ । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से कहा है कि वे युवाओं को भारतीय ज्ञान परंपरा इंटर्नशिप का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करें। शिक्षा मंत्रालय के भारतीय ज्ञान परंपरा (आईकेएस) प्रभाग ने भारत की प्राचीन ज्ञान परंपराओं पर छह माह के इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत की है।
इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए चुने गए प्रशिक्षु राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्यान्वयन से जुड़े कार्यों में सहायता करेंगे। 2022-23 से शुरू होने वाले कार्यक्रम के तहत फैलोशिप के रूप में 10 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और कॉलेजों के प्राचार्यो को इस विषय पर पत्र लिखा है। उन्होंने कहा, भारत दुनिया की सबसे पुरानी जीवंत सभ्यता है, ऐसे में यह महत्वपूर्ण है कि हम अपनी धरोहर को समझें और किसी कार्य को करने के भारतीय तरीके के बारे में दुनिया को बताएं।
जैन ने कहा, आईकेएस प्रभाग ने भारतीय ज्ञान परंपरा पर चार कार्यक्रम शुरू किए हैं। इनमें भारतीय ज्ञान परंपरा संवर्द्धन योजना, भारतीय ज्ञान परंपरा संपोषण केंद्रम-1, भारतीय ज्ञान परंपरा संपोषण केंद्रम-2 और भारतीय ज्ञान संवाहक शामिल है। इसके तहत छात्र ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय या वर्ष में किसी भी समय सक्रिय अनुसंधान में योगदान कर सकते हैं।
The Blat Hindi News & Information Website