द ब्लाट न्यूज़ । यूपी के संतकबीरनगर में पति-पत्नी का शव रेल की पटरी पर मिलने से सनसनी फैल गई। चार महीने पहले ही इनकी शादी हुई थी। माना जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते दोनों ने खुदकुशी कर ली लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद के अंतर्गत आने वाले भुअरिया रेलवे क्रासिंग के पास सोमवार की रात एक साथ दोनों की लाश मिली। बताया जा रहा है कि महिला गर्भवती थी। भुवरिया निवासी बहादुर ने बताया कि उनके बेटे राकेश और बहु लक्ष्मी ने सोमवार को सामान्य रूप से सभी लोगों के साथ भोजन किया और सोने चले गए।
आधी रात के बाद जब पुलिस आई तब उन्हें बेटा और बहू की मौत की सूचना मिली। राकेश की मां ने बताया कि सोमवार को ही दिन में उन्होंने अपनी बहू लक्ष्मी को ले जाकर उसका अल्ट्रासाउंड कराया था जिससे पता चला था कि वह गर्भवती है।
दो दिन पहले ही बेटे राकेश ने बेंगलुरु जाकर नौकरी करने की इच्छा जताई थी। इसके लिए उसने रुपयों का भी इंतजाम कर लिया था। अचानक से दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह कोई समझ नहीं पा रहा है। पिता ने बताया कि इसी वर्ष अप्रैल में गोरखपुर के उनवल में उन्होंने अपने बेटे की शादी की थी