द ब्लाट न्यूज़ । स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ व ‘स्वच्छ बांदा-सुंदर बांदा’ की थीम पर जनपद के 121 वार्डों में मंगलवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया। प्रातः 6 से 9 बजे तक चले अभियान के तहत जिलाधिकारी के नेतृत्व में वार्ड नंबर एक में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जनपद के दो नगर पालिका और 6 नगर पंचायतों के 121 वार्डों में एक साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके लिए हर जिला स्तरीय अधिकारी के साथ 12 सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। सभी निकायों के सफाई कर्मचारियों के अलावा इस स्वच्छता अभियान में ग्रामीण क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। यह अभियान सभी वार्डों में सुबह 6 से 9 बजे तक चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क व नालियों में पड़े कूड़ा करकट की सफाई की गई। सड़कों पर एकत्र कूडो का निस्तारण भी किया गया।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 1 ने स्वयं हाथों से झाडू उठाकर सफाई की। उनके द्वारा सफाई किए जाने से सफाई कर्मचारियों का उत्साह बढ़ गया। इस अभियान में जिला स्तरीय, तहसील स्तरीय तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं नगर पालिका एवं नगर पंचायत के सफाई कर्मियों, अधिकारियों को लगाया गया है।