एलडीए की कार्रवाई को संख्या में कहना उचित नहीं : सचिव

 

द ब्लाट न्यूज़ । लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के दो दिनों में 100 अवैध निर्माण को सील करने के आदेश के समाचार पर एलडीए सचिव पवन गंगवार ने कहा कि किसी संख्या को कहना उचित नहीं, अर्बन प्लानिंग एक्ट के तहत अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई हो रही है।

 

एलडीए सचिव ने कहा कि वर्तमान समय में एलडीए की ओर से अवैध निर्माणों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। एलडीए की ओर से अर्बन प्लानिंग एक्ट के तहत ही अवैध निर्माणों को चिन्हित करने की और उन्हें सील करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई को संख्या में बांधा नहीं जा सकता। एलडीए को जहां भी अवैध निर्माण की जानकारी मिलेगी, उसे अपने अधिकारी के माध्यम से पुष्ट किया जाएगा। वहां नोटिस देने के बाद ही सील की कार्यवाही करेंगे।

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …