द ब्लाट न्यूज़ । नगर पालिका परिषद मीरजापुर में वाटर कूलर की खरीद में हुई धांधली को लेकर आयुक्त विंध्याचल मंडल योगेश्वर राम मिश्र ने जांच के बाद निलंबन के लिए निकाय निदेशक को पत्र प्रेषित किया। पत्र में अधिशासी अधिकारी ओम प्रकाश एवं अवर अभियंता जलकल अंजलि यादव को निलंबित कर वसूली की बात लिखी।
आरटीआई एक्टिविस्ट इरशाद अली ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे वाटर कूलर में किए गए भ्रष्टाचार का पर्दाफाश कर आयुक्त विंध्याचल मंडल से स्वतंत्र जांच का अनुरोध किया था। इस पर जिलाधिकारी ने समिति गठित कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। 22 हजार का वाटर कूलर 32 हजार में खरीदने की बात 27 अक्टूबर 2020 की पालिका की बैठक में स्वीकार किया गया है।
रिपोर्ट पर आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए शासन को लिखे पत्र में कहा कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर एवं अवर अभियंता जल कल की ओर से स्वेच्छाचारी तरीके से दूषित मंतव्य पूर्ति के लिए कदाचार करते हुए शासकीय धन का दुरुपयोग किया गया है। यह संगठित आर्थिक अपराध की श्रेणी में आता है। इस कृत्य को ध्यान में रखते हुए दोनों अधिकारियों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा आयुक्त ने की।