द ब्लाट न्यूज़ । रामनगरी एवं आसपास के जिलों में दिव्यांग जनों की सेवा के लिए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं उपकरण वितरण शिविर का आयोजन 27 सितम्बर से होगा। यह शिविर कारसेवकपुरम में एक अक्टूबर तक लगाया जाएगा।
यह जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री, विहिप उपाध्यक्ष एवं अशोक सिंघल फाउंडेशन दिल्ली ट्रस्टी चम्पत राय ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि शिविर अशोक सिंघल फाउंडेशन दिल्ली, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर, एमटूके दिल्ली तथा विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त प्रयत्नों से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भाउराव देवरस सेवा न्यास लखनऊ की ओर से नेत्रों की जांच एवं चश्मा प्रदान करने की व्यवस्था भी है। यह भी पूर्णतया निशुल्क है। शिविर का उद्घाटन 27 सितंबर को प्रातः काल 11:00 बजे किया जाएगा।