गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में छात्रा कलश मिश्रा करेगी प्रतिभाग

 

द ब्लाट न्यूज़ । विद्या भारती द्वारा गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद एवं योगासन की प्रतियोगिता में रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज की कलश मिश्रा प्रतिभाग करेंगी। प्रधानाचार्य रेखा सिंह ने मंगलवार को क्षेत्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप लोग खेलकूद के क्षेत्र में अपना उत्तम स्थान बना सकते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

काशी प्रांत के तत्वाधान में क्षेत्रीय खेलकूद, योगासन प्रतियोगिता 19 सितंबर को एनटीपीसी ऊंचाहार रायबरेली में संपन्न हुई थी। जिसमें रामराजी सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज की बहनों में अंशिका सोनी, आस्था तिवारी, कलश मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शारीरिक प्रमुख नमिता अग्रहरि ने बताया कि रिदमिक में कक्षा नौ की छात्रा कलश मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नवंबर महीने में राष्ट्रीय स्तर पर गुजरात में आयोजित होने वाले योगासन प्रतियोगिता में छात्रा कलश प्रतिभाग करेंगी।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …