द ब्लाट न्यूज़ । खण्ड शिक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2019 से सम्बंधित सभी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं अंतिम चयनित अभ्यर्थियों के श्रेणीवार कट ऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी ने देते हुए बताया है कि अभ्यर्थियों के कट ऑफ अंक आयोग की वेबसाइट ‘यूपीपीएससी.यूपी.एनआईसी.इन’ पर 20 सितम्बर से 27 सितम्बर तक उपलब्ध रहेंगे। अभ्यर्थी अपने अनुक्रमांक एवं जन्म तिथि के आधार पर प्राप्तांक अवलोकन कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि इस सम्बंध में सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अंतर्गत प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे और न ही उस पर विचार किया जायेगा।