कोतवाली अयोध्या में पिस्टल चली गोली, होमगार्ड व वकील घायल

 

द ब्लाट न्यूज़ । कोतवाली अयोध्या में मंगलवार को असलहा चेक करते समय गोली चल जाने से कोतवाली में मौजूद एक होमगार्ड और वकील घायल हो गए। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने दोनों घायलों का जिला अस्पताल में हाल चाल लिया और मामले का संज्ञान लेते हुए उन्होंने कोतवाली के एक हेड कांस्टेबल रमापति राम को सस्पेंड कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली अयोध्या के माल खाने में दीवान के चार्ज स्थानांतरण के दौरान गोली चलने का मामला सामने आया है। घटना के समय ट्रांसफर के बाद दूसरे दीवान को चार्ज दिया जा रहा था। जहां पिस्टल चेक करते समय गोली चल गई। गोली किसी केस की पैरवी करने आये वकील बदरुदुजा निवासी शाहजहांपुर के कमर को छूते हुए होमगार्ड सुरेंद्र प्रताप सिंह निवासी खंडासा कान के पास से गुजर गई। दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …