द ब्लाट न्यूज़ । रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश-दून एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में अलग-अलग तारीखों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश-दून एक्सप्रेस में 29 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक और 13010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस में 01 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगें। 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस में 30 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक और 12274 नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में 01 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक एक-एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगाए जाएंगें।
इसी तरह से 12259 सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस में 02 से 10 अक्टूबर तक और 12260 बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस में 04 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक एक-एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगाए जाएंगें। 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस में 29 सितम्बर से 27 अक्टूबर तक और 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस में 30 सितम्बर से 28 अक्टूबर तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर व थर्ड एसी कोच लगाए जाएंगें। 13121 कोलकाता-गाजीपुर वाया जसीडीह-पटना शब्दभेदी एक्सप्रेस में 02 से 23 अक्टूबर तक और 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता वाया पटना-जसीडीह शब्दभेदी एक्सप्रेस में 03 से 24 अक्टूबर तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर व थर्ड एसी कोच लगाए जाएंगें। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।