प्रिया मल्लिक का नया मैथिली गाना ‘जगदंबा घर में दियरा’ रिलीज

 

द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड पार्श्वगायिका प्रिया मल्लिक का नया मैथिली गाना ‘जगदंबा घर में दियरा’ रिलीज हो गया है।

पारंपरिक और लोकगीतों को अपनी गायकी के नए अंदाज में डालने वाली प्रिया मल्लिक का नया गाना ‘जगदंबा घर में दियरा’ रिलीज हो गया है। भक्ति के बैनर तले प्रसिद्ध मैथिली पारंपरिक मां जगदंबा का यह भजन दुनिया के तमाम म्यूजिक ओटीटी प्लेटफॉर्म से रिलीज हुआ है।

 

मैथिली गाना ‘जगदंबा घर में दियरा’ को जाने-माने फिल्म निर्माता पंकज नारायण ने प्रस्तुत किया है और इसका निर्माण अपूर्वा बजाज ने किया है। इस गाने का संगीत युवा संगीत निर्देशक अक्षय मेनन ने दिया है।

Check Also

Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने पति को लेकर किए बड़े खुलासे,

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा 2025 में बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी …