द ब्लाट न्यूज़ । उत्तर पूर्वी दिल्ली के जौहरीपुर एक्सटेंशन में शुक्रवार को एक मकान की छत ढह जाने से एक महिला समेत सात लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार दो लोगों के मलबे नीचे दबे होने की आशंका है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के एक दल, दिल्ली दमकल विभाग और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अधिकारियों ने बचाव अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि एक महिला समेत सात लोगों को मलबे से बाहर निकालने के बाद दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल (जीटीबी) में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि मजदूर घर की मरम्मत के कार्य में जुटे थे, तभी अचानक घर की पहली मंजिल की छत ढह गई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उक्त घटना के संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
दिल्ली दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, अपराह्न 12 बजकर करीब दो मिनट पर फोन के जरिये घटना की जानकारी दी गई थी। सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियों को रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान अभी भी जारी है।
The Blat Hindi News & Information Website