Author:- Rishabh Tiwari
•पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त ने की बैठक-जिलाधिकारी, नगर आयुक्त व अन्य अधिकारी रहे मौजूद-पेयजल का पर्याप्त प्रबंध रखने के लिये दिये निर्देश
•व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर दूर की जाएंगी सभी समस्याएं
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में 24 व 25 सितंबर को मखदूम शाह आला के सालाना उर्स का आयोजन होना है। इसको लेकर पुलिस व जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। 15 सितंबर को पुलिस कमिश्नरेट के पूर्वी जोन के थाना जाजमऊ क्षेत्र स्थित आयोजन स्थल का निरीक्षण करने के बाद सोमवार को पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड ने पुलिस लाइन में जिला प्रशासन व सभी विभागों के साथ बैठक की।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि उर्स में करीब दो से ढाई लाख लोगों के आने का अनुमान है। इसके लिये जरूरी है कि व्यवस्थाएं भी उतने ही व्यापक स्तर पर की जाएं। सभी के लिये पेयजल का पर्याप्त इंतजाम रहे और बड़े-बड़े साइन बोर्ड लगाकर लोगों को हर सूचना दी जाती रहे। पुलिस आयुक्त ने कहा कि बीते वर्षों में हुए आयोजन को चेक करके इस बार के आयोजन को और अधिक व्यवस्थित व भव्यता प्रदान करने के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिये। वही जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा कि सड़को के गडढों को ठीक करवा लिया जाए, केस्को बिजली की निर्बाध आपूर्ति कराना सुनिश्चित करे। नगर निगम मोबाइल टायलेट और सफाई की व्यवस्था बेहतर रखे कहीं से किसी भी प्रकार की कोई शिकायत न आए। संयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी ने कहा कि पूरे दरगाह के परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा और ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। इसके पूर्व बीती 15 सितंबर को अधिकारियों ने मौके पर जाकर कार्यक्रम स्थल, रूट, सुरक्षा का स्थलीय निरीक्षण किया कर लिया था। बैठक में आयोजन से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website