पुलिस ने पकङा हुक्का बार…

रिपोर्ट : ऋषभ तिवारी

कानपुर। थाना काकादेव क्षेत्र के सर्वोदय नगर स्थित ऑनलाइन कैफे रेस्टोरेंट मे अवैध हुक्का बार पकङा गया। जिसमे एक दर्जन युवक व युवतियों को पकङा गया। काकादेव थाना प्रभारी कुंज बिहारी मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन कैफे रेस्टोरेंट संचालक सौरभ कुमार की तलाश जारी है। रेस्टोरेंट का लाइसेंस भी निरस्त कराया जाएगा।

Check Also

दर्दनाक सड़क हादसा: इटली के वेनिस में पुल से गिरी बस,21 की मौत

इटली के वेनिस में मंगलवार (3 अक्टूबर) को मीथेन गैस से चलने वाली एक बस …