द ब्लाट न्यूज़ । फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप ‘लीगेसी (विरासत)’ पहल ‘कोच एजुकेशन स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम यहां शुरू हुआ जिसमें 24 उभरती हुई महिला कोच आधिकारिक तौर पर प्रमाणित फुटबॉल कोच बनने के लिये ‘ई लाइसेंस ग्रासरूट’ कोर्स’ ले रही हैं।
इस कार्यक्रम का 14वां चरण 14 से 17 सितंबर तक आयोजित किया जायेगा। इसमें सभी प्रतिभागियों को खेल के ‘थ्योरी और प्रैक्टिकल’ पहलू पर ट्रेनिंग दी जायेगी।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की कार्यकारी समिति सदस्य विजय बाली ने कहा, ‘‘इस कार्यक्रम से उभरती हुई महिला कोच को कोचिंग कौशल सीखने में ही नहीं बल्कि नेतृत्व कौशल हासिल करने में भी मदद मिलेगी। महिला फुटबॉल अब पूरी दुनिया में प्रगति कर रही है और इस तरह की पहल से इस विकास में सहायता ही मिलेगी। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह गर्व की बात है कि फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप ‘लीगेसी’ पहल पंजाब में शुरू हो रही है। ’’