कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के क्रम में वृक्षारोपण जन आंदोलन 2021-22 का शुभारंभ स्वामी प्रसाद मौर्य, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा रविंद्र नगर ई वी एम स्टोर परिसर में पीपल का पौधा रोपण कर किया गया। उनके साथ सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे, विधायक कुशीनगर रजनी कांत मणि त्रिपाठी, विधायक फाजिलनगर गंगा सिंह कुशवाहा, विधायक हाटा पवन केडिया, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजेश्वर सिंह एवं लालबाबू बाल्मीकि, शासन द्वारा नामित नोडल वीरेंद्र कुमार सिंह प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ लखनऊ, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनुज मलिक द्वारा भी पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर अन्य स्थानीय प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

श्रम मंत्री द्वारा जनपद को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने पर जोर दिया गया एवं सुझाव दिया गया! ऑक्सीजन उत्पन्न करने वाले फलदार पौधों का रोपण किया जाए। 4 जुलाई 2021 को जनपद में कुल 28.85 लाख पौधों का रोपण किया जाना है। जिसमें वन विभाग द्वारा 955800 एवं शेष अन्य विभाग द्वारा किया जा रहा है।
नोडल अधिकारी द्वारा जियो टैगिंग, प्रचार-प्रसार, एवं स्मृति वाटिका की स्थापना की समीक्षा की गई जिसमें 80% जियो टैगिंग की सुविधा के लिए क्विक कैप्चर का प्रयोग किया गया है। नोडल अधिकारी द्वारा हाटा रेंज में ग्रामीण विकास विभाग के भिसवा मठवाल गिरी व वन विभाग के देवरिया रजवाहा नहर पटरी का निरीक्षण किया गया। यह कार्यक्रम 6:00 बजे प्रातः से शाम 6:00 बजे तक चलता रहा। जनपद में 28.85 लाख के सापेक्ष 31.5 5 लाख पौधों का रोपण किया गया।
The Blat Hindi News & Information Website